Bewafa Whatsapp Shayari in Hindi

Bewafa Whatsapp Shayari in hindi, Sad whatsapp status | Whatsapp status| Dard Bhare Status | Sads status | Whatsapp status, Dhard Bhare whatsapp status, Badnam aashik whatsapp status, Bewfa whatsapp status, aanshu whatsapp shayari, dard shayari collection on our webiste, please visit and comment our website and you can also comment and suggest more shayari. chahat shayari for whatsapp status

बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना,
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती…!!

कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला…!!

जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है…!!

सूना है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो लोग “वक्त” नहीं देते वो जान क्या देंगे…!!

ठुकराया हमने भी बहुतों को है…तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी शायद उन की बददुआओं का असर हैं…

Teri Yaadein Shayari in Hindi

नाराज़ ना होना कभी यह सोचकर,
की काम मेरा और नाम किसी और का,
यहाँ सदियों से जलता तो “घी” और “बाती” है,
पर लोग कहते हैं कि ‘दीपक’ जल रहा है…!!

पैसों को अपने जेब में ही स्थान देना चाहिये,
अपने ह्रदय में नही…!!

मतलब पड़ा तो सारे अनुबन्ध हो गए,
नेवलों के भी साँपो से सम्बन्ध हो गए…!!

कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तेरा ताल्लुक,
या कही और सिलसिले मज़बूत हो गए है…!!

सवाल जहर का नहीं था,
वो तो मैं पी गया…
तकलीफ लोगों को तब हुई,
जब मैं जी गया…!! Bewafa Whatsapp Shayari in hindi

Best whatsapp Shayari

जिंदगी, तू सच में बहुत खूबसूरत है,
फिर भी,….
तू “दोस्तों” के बिना अच्छी नही लगती…!!

बात “संस्कार” और “आदर” की होती है, दोस्तो …
वरना ….
जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है…!!

मुझे ढूंढने की कोशिश ना कर,
तुमने रास्ते बदलने की कहा था मैंने अपनी मंजिल ही बदल दी…!!

कडवा सच….
जमींन पे गिरी सिगरेट की राख बोली…आज तेरी वजह से,
मेरी ये हालत है…..कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी…!!

देख पगली..तुझे दिल में कुछ यूँ छिपाके रखा है,
जैसे Income Tax की Raid से बचने के लिये,
कोई हीरे-जवारात छुपा कर रखता है…!!

Tanhai whatsapp shayari in hindi

मरते होंगे लाखों तुझ पर,
पर हम तो तेरे साथ मरना चाहते है…!!

फैसला नही हो पा रहा है साहब..
कि ये रात तन्हा है… या मैं…!!

कितनी रातों का लहु पी के निखरती है गजल,
कैसे लिखते है हम असर तुझे क्या मालूम…!!

तुझको लेकर मेरा ‪ख्याल‬ नहीं ‪बदलेगा‬,
‪साल‬ बदलेगा, मगर ‪दिल‬ का ‪हाल‬ नहीं बदलेगा…!!

तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम
अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है…!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king