Happy New Shayari In Hindi 2021, Best Happy New year shayari collection, New year Greetings in Hindi, New year Sms in hindi. Naye saal ki shayari in hindi. hindi new year shayari, new year ki shubhkamnaye status, naye saal ki badhai msg
नूतन वर्ष नववर्ष का पत्र खोलने से पहले आपको मेरा नमस्ते,
ऊँगली में अंगूठी अंगूठी में नगीना,
बूलबूल की जिंदगी है पेड़ो की डाल पर,
नया साल मुबारक हो इस ग्रीटिंग कार्ड पर।
दुःख दर्द और आंसू देकर टल गया,
जीवन का एक और सुनहरा साल कोरोना कोरोना में निकल गया ।
नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…
किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक, मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक॥ Happy New year 2021 Interesting shayari
नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
Interesting New Year नव वर्ष की हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
कुछ अपनों को पराया तो कुछ परायो को अपना कर गया, देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया। #INterestingshayari in hindi
इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो, रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।
Interesting new Year Shayari नये साल की नयी उमंग है, नया जोश है नया तरंग है, आप सभी को शुभकामनाएँ यही मेरी मंगल कामना है.
Kuch INteresting 2021 Shayari Hindi : हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा, पर तेरा यह यार तुझको, कभी भुला ना पाएगा।
नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।
२०२१ नये साल की शायरी हिंदी में
जिंदगी का हर पल कुछ सिखाता है इस साल ने बहुत कुछ सिखाया है नया सीखते जाइए कभी तो काम आएगा
हम अपने से छोटे को तूम, और बड़े को आप कहते है,
नया साल मुबारक हो, सभी से ये बात कहते है।
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं, की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी, और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।
बीत गया जो साल भूल जाएँ, इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर, इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
सब ग़मों को भुला दो, एक नयी शुरूआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो। Happy new year shayari in hindi 2021
शुभकामनायें भरा मैसेज
ऐ जाते बरस तुझको सौंपा खुदा को,
मुबारक हो नया साल सब को।
पुराना साल गया जवाबों की तरह,
नया साल आया गुलाबों की तरह।
दुनिया ने किए बहुत जुल्म-ओ-सितम,
रब की कसम ये साल भी हो गया खत्म।
इस साल आपके जीवन में रहे खुशियों का धमाल, दौलत की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो हमेशा और ठीक रहे सदा आपका हाल, तहे दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल।
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हों, हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों,
कमियाबी चूमती रहे यार सदा आपके कदम, मुबारक हो नया साल तहे दिल से तुझे मेरे यार।
कोई दुःख कोई गम न हो
कोई दुःख कोई गम न हो, कोई आँख कभी किसी की नम न हो,
कोई दिल किसी का न तोड़े, कोई साथ किसी का न छोड़े,
बस प्यार का दरिया यू ही बहता रहे,
काश ये न्यू ईयर 2021 ऐसा हो।
दिल से निकली दुआ है हमारी, जिंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
गम न दे खुदा आपको कभी, चाहे एक खुशी कम कर दे हमारी,
हैप्पी न्यू ईयर 2021.
इस साल नए साल की खुशियों की बरसात हो, प्यार के दिन और मुहब्बत भरी रातें हो।
रंजिशे नफ़रतें मीट जाये हमेशा के लिये, सभी के दिलों में बस यही चाहते हो।
तुम जियो हज़ारों साल, दिल से बस यही दुआ निकले।
दूर मैं रहु उस वक़्त से पहले, जब जिस्म से रूह निकले।
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं, जो नहीं किया वो भी कर गुज़रते हैं,
नये साल के आने की खुशिया तो सब मानते है, हम इस बार बीते साल के यादों का जश्न मनाते हैं।
जब टूटने लगे हौंसला
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के तख़्तों ताज़ नहीं होती
ढ़ुंढ़ लेना अंधेरों में भी मंज़िल अपनी, जुगनु कभी रौशनी के मोहताज नहीं होती। Happy New Shayari In Hindi 2021
जो साल गया वो सारे गम ले गया, खुशियों की नयी सौगत दे गया।
न जरुरत है चाँद सितारों कि, न जरुरत है फाल्तू यारों की, एक दोस्त चाहिए बिलकुल आपके जैसा, जो खाट लगा दे हज़ारों की।
नया साल एक परफेक्ट समय होता है, जब हम अपने रिशों को मजबूत बनाते है।
मेरी तरफ से ढेर सारी शुभ कामनाये, आपको मेरी और से ढेर सारी बधाई। Happy new year shayari in hindi 2021
उम्मिद है नया साल नयी ख़ुशियाँ लेके आएगा, नई उम्मीदों को जागते हुए आएगा।
Best New Year Shayari In Hindi 2021
परायापन अक्सर रिश्तों को तोड़ देता है, जो दिल का साफ़ हो उसको अपनाते रहिये।
इस नए साल में मेरी बस यही दुआ है, आप खिल खिलाकर हँसते रहिये।
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने, दिल में छुपी है जो भी इच्छायें,
ये नया साल सोच कर जाए, आपके लिए यही शुभ कामनाएं। Happy New Shayari In Hindi 2021
कल को भूल जाओ, आगे का सोचो,
कयूं की कल एक मौका है जिस्से आप
बीते हुए कल की गलती को ठीक कर सकते हैं।
हर दिल में हो खुशी,
ओर घर में भी हो शाँति,
जैसे ही नया साल आता है,
अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ लाता है।