Ram bhakt shayari in Hindi

ram bhakt shayari,Shri ram whatsapp status in hindi. shri ram shayari in hindi, Hindi me bhagwa shayari, hindi me ram bhakt shayari.

दिल पर भगवा प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है ,
देख कर ताकत हिन्दू की पूरा संसार घबराया है।

चप्पा चप्पा भर जायेगा श्री राम के दीवानो से,
सारा देश गूंज उठेगा श्री राम के जयकारो से। जय श्री राम

हमारी तक़दीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नहीं ,
श्री राम की दुवा ले कर चलते है।

भक्त में श्री राम का, मुझपे किसका जोर ,
काट दूंगा हर वो सर, जो उठेगा मेरे धर्म की और।

तलवार बन्दुक से खेला करूँ, मुझे डर ना है चौकी ठाणे का,
छाती ठोक के कहता हु, में छोरा हूँ हिन्दू घराने का।

Bhagwa raj whatsapp status

‘नाम’ और ‘पहचान’* *भले ही छोटी हो* *मगर ‘खुद’ की होनी चाहिए. Kattar hindu status in hindi

लोग गाय चराने में “शर्म”और.* *कुत्ता घुमाने में “गर्व” करने लगे हैं.!!!!! Sita Ram

कमी तो होनी ही है, पानी की शहर में, न किसी की आँख में बचा है ,न किसी के जज़्बात में..!!!!! Sita Ram

राम नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ ! जय श्रीराम #InterestingStatus

वीरों की दहाड़ होगी हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर हिन्दुओं की भरमार होगी !!!!! Sita Ram

हमारी #तकदीर से जलना छोड़ दे, हम घर से दवा नही #राम की दुआ लेकर निकलते है.

एक बार अयोध्या जा कर देखो

एक बार अयोध्या जा कर देखो आप को विशवास हो जाएगा अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही बनेगा..#जयश्रीराम Kattar hindu status in hindi

इतिहास गवाह है…. . आज तक किसी को ये पता नही चला है कि ” हिंदी ” को अंग्रेजी में क्या कहते है।

पप्पू हिंदुत्व को समझने के लिए गीता पढ़ रहा है, इससे अच्छे दिन और क्या होगे, कि कुरान/बाइबिल वाले आज हमारी संस्कृति का गुणगान कर रहे।

चीर के बहा दो लहू दुश्मन के सीने का .. यही तो अंदाज है हिन्दुओ के जीने का……#interestingStatus… जय श्री राम !!!!! Sita Ram

गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा. ram bhakt shayari

जब बात हिन्दुओ की आती है तो पूरी की पूरी विपक्षी सियासत को साँप सूंघ जाता है ..
सुना है विदेशी मुल्लो के लिए देश में शोर मचा है? !!!!! Sita Ram

Ram Raj Whatsapp Status

मंदिर वहीं बनायेंगे
हमने तोड़ा बाबरी और तोड़ा बाबर का दंभ,
अयोध्या मे श्रीराम विराजेंगे चढ़ेगा #भगवा रंग.!!!!! Sita Ram

कुदरत के करिश्मा का भी #नजारा देखिए, जिसने अपने देश के #मानचित्र को उभार दिया !

जब जब उठेगी ऊंगली हिंदुत्व पे, खून मेरा खौलेगा, जब जब धङकेगा हृदय मेरा, वंदेमातरम् बोलेगा ram bhakt shayari ॥

भड़क गए जो हिंदु पुत्र , तो कोहराम मच जाएगा । जब गडेगा कश्मीर में तिरंगा , तो पाकिस्तान भी हिंदुस्तान हो जाएगा ॥

”यही मन्त्र हो ,यही साधना”” भारत भव्य बनाना है || “”तंत्र स्वदेशी,मन्त्र स्वदेशी भाव स्वदेशी लाना है Kattar hindu status in hindi |

भगवा अपना जीवन है । भगवा अपनी पहचान है । भगवा से ही हिंदू है , भगवा से हिंदुस्तान है ॥ जय भगवा .!!!!! Sita Ram

अब चीर दो सीना शैतानो का,तलवार वही पुरानी है.! रक्षक हो तुम इस भारत के,ललकार रही भवानी है. bhagwa status in hindi

Latest Bhagwa whatsapp status in Hindi

हम दिलजले है हमे जलाओ नहीं । हम तूफान है हमसे टकराओ नहीं ।। हम हिन्दू है हमे ललकारो नहीं । वरना हम क्या करेगे हमे पता नहीं ।Kattar hindu status in hindi

जो तुम सोचते हो माना वो सही है
पर बात वो ही सही है , जो हमने कही है ..

शोक उचे है रुतबा ऊँचा है
राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता है !
श्री राम जय राम जय जय राम .

हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले ,
जो अपने दम पर छा जाए, वो हम है..

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं।

चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से। Kattar hindu status in hindi ram bhakt shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king