Dard bhari shayari in hindi, Bewfa whatsapp shayari in hindi, aansu whatsapp shayari in hindi, sad whatsapp shayari in hindi, mohabbat me dard shayari, pyar me dhoka shayari in hindi,
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
अपनों के दिये दर्द ज्यादा चुभते है।
ना साथ रह सकते है, ना दूर जा सकते है। ये कैसी मजबूरी है, आज हम रो भी नहीं सकते है।
दर्द दूर करने के लिए कभी कभी, दवा नहीं दीदार की जरुरत होती है।
तुझे जब देखता हूँ तो खुद अपनी याद आती है,
मेरा अंदाज़ हँसने का कभी तेरे ही जैसा था।
Aansu whatsapp shayari in hindi
अपनो के साथ की असली परख तकलीफ में ही होती है।
उनके जाने का दर्द बेवजह ही मुझे हुआ, जिनको जाने का जरा भी दर्द न हुआ।
सच तो बस इतना सा है की हर बात तुम्हारी झूठी थी।
सच बोल कर चली जाती तो अच्छा होता, झूठ बोल कर दिल रखना, दिल तोड़ने से कम नहीं है।
जरा सी गलतफहमी पर, न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है, किसी को अपना बनाने में..
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।
हर दर्द को बयां की नहीं जा सकती, तेरे साथ अब ये ज़िंदगी बिताई नहीं जा सकती।
Alone whatsapp shayari in hindi
दर्द तब ज्यादा होता है, जब अपने आप से बिना वजह दूर हो जाते है।
सब को ज़िंदगी में अपने हिस्से का दर्द मिला है, किसी ने खुद काटा है, तो किसी ने अपनों के साथ बांटा है।
दर्द की सबसे खास बात ये है की, ये आपको पहले से ज्यादा मजबूत बना देती है।
दर्द दिल में है मगर, मिलते हैं हर एक से हँसकर,
यही एक हुनर आया है, बहुत कुछ खोने के बाद।
आँसू भी आते हैं और, दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां, जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।
आपकी आँखें बताती है, की आपके अंदर का दर्द बहुत गहरा है।
मैंने अपने आप के साथ सही हूँ, किसी और के साथ रहने के लिए, बदलना पड़ता है इस दुनिया में।
शहर की जंगलों में वो इंसान ढूंढता है, वो गावं से आया है, सुकून ढूंढता है।
Dard shayari in hindi
इस शहर-महलों में कोई आम इंसान नहीं दिखता, गम के वक्त कोई, किसी के साथ नहीं दिखता।
बड़े इमारतों में रहने वाला इंसान नहीं लगता, यहाँ से चलो यहाँ कोई हमें सही नहीं लगता।
अदाएं कातिल होती हैं, आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं, और आँखे गीली होती हैं।
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।
जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
वो आशिकी भी भला क्या, जिसमें दर्द ना हो।
दूसरों से नाराज़गी मिल सकती है, दर्द तो हमेशा अपने ही देते है।
Bewfa shayari in hindi
खुशियां जल्दी भुला दी जाती है , दर्द तो लम्बे समय तक याद रहता है।
दर्द चाहे जितना बुरा हो, कुछ सिखा कर ही जाता है।
इंसान ख़ुशी में बहक जाता है लेकिन दर्द में संभल जाता है।
दुआ करना दम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले!
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।
आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर,
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता। Dard bhari shayari in hindi
अपनो के साथ की असली परख तकलीफ में ही होती है।
उनके जाने का दर्द बेवजह ही मुझे हुआ, जिनको जाने का जरा भी दर्द न हुआ।
सच तो बस इतना सा है की हर बात तुम्हारी झूठी थी।
Sad whatsapp shayari in hindi
सच बोल कर चली जाती तो अच्छा होता, झूठ बोल कर दिल रखना, दिल तोड़ने से कम नहीं है।
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी, सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये जिंदगी.
ये शायरी कुछ और नहीं, बेइंतहा इश्क है,
तड़प उनकी उठती है, और दर्द लफ्जों में उतर आता है।
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।
कभी-कभी ना समझी भी बेवजह दर्द का कारण बनती है।
दर्द इंसान को मानसिक तौर पर तराशने का काम करती है।
खुशियाँ कमानी पड़ती है लेकिन दर्द तो नाकामी ही दे जाती है।
दर्द में इंसान का वास्तविक स्वरूप निकल कर सामने आता है।
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।
Mohabbat dard status in hindi
देने आये हैं मेरे दर्द की कीमत मुझको,
इतने हमदर्द हैं न जाने क्यों लोग मेरे।
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए।
कोई दर्द भी असहनीय नहीं होता है, अगर साथ किसी सही इंसान का मिले।
दर्द ज्यादा हो तो इन्सान पूरी तरह या तो बिखर जाता है या पूरी तरह नया बन जाता है।
ख़ुशी और तकलीफ दोनों का ही ज़िंदगी में बराबर हिस्सा है।
तुमसे दर्द पाकर भी नाराज़ नहीं हूँ, कुछ इस तरह में दिल्लगी निभा रहा हूँ।
दर्द को आँसू बनकर बहने ना दिया, कुछ इस तरह मैंने खुद को ठोकरों में भी खुद को सम्भाल लिया।
दर्द भुलाया जा सकता है, पूरी तरह मिटाया नहीं जा सकता।
छोटी-छोटी खुशियों का कदर करना सीखिये, वरना तकलीफ तो लगी ही रहती है।
सच्चा इंसान वही है जो खुद की तकलीफ को दूसरों की तकलीफ से बड़ा ना समझता हो।
दर्द मिलने के बाद एहसास हुआ, की खुशियों की कीमत कितनी है।
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह। Dard bhari shayari in hindi