Heart Touching Shayari

Heart Touching Shayari , Best 2 line whatsapp shayari, best shayari collection, Mohabbat shayari, love shayari, pyar shayari, love shayari, shayari for girlfriend, Shayari for Boyfriend.

तेरे दर्द की बहुत कडवी है बोली,
मैं अपने आँसुओ से खेलता हु रोज होली…!!

ख्वाहिश तो थी मिलने की, पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको, तो बिन देखे ही पूजेंगे।

मेरी इबादतों को ऐसे कबूल कर ऐ मेरे खुदा,
कि सजदे में मैं झुकूं और मुझसे जुड़े हर रिश्ते की ज़िन्दगी संवर जाये…!!

क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों,
“वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।

हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गए
जो बुझ गए रात में चरागों की लौ बढ़ाते हुए।

Best Heart touching shayari collection in hindi

हम दिल वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ कदम रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता…!!

#interesting हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।

मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया​।

वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।

किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।

तेरी रुसवाइयों के डर से हम खामोश है वरना,
लिखने पे जो हम आये तो क़लम से सर क़लम कर दें…!!

Mohabbat shayari Whatsapp Shayari collection 2 line shayari

जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।

अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे। Heart Touching Shayari

गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।

बस एक मेरा ही हाथ नहीं थामा उसने,
वरना गिरते हुए कितने ही संभाले उसने।

सुना है काफी पढ़ लिख गई हो तुम,
कभी वो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते…!!

कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी, और मैं हार जाता था।

Tanhai whatsapp shayari in hindi

शायद तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था,
तुझे वक्त गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी।

माना कि सब कुछ पा लुँगा मैं अपनी जिन्दगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे ।

​​मोहब्बत नहीं है क़ैद मिलने या बिछड़ने की​,
ये इन खुदगर्ज़ लफ़्ज़ों से बहुत आगे की बात है।

हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।

हकीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती,
कभी तुम ग़ौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है।

जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।

Interesting heart touching whatsapp shayari in hindi

उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमें एक हलकी सी लकीर मेरी भी थी।

गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।

अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता,
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी।

किसी और से नहीं पर, खुद से गिला है मुझको,
शायद…
खुद मेरी वजह से मेरी, ज़िन्दगी छोङ गई मुझको।

हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।

हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब,
झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती।

Top 30+ 2 line Bewfa whatsapp shayari in hindi

ये ख्वाहिशों के काफिले भी अजीब होते हैं,
अक्सर वहीँ से गुजरते हैं जहाँ रस्ते नहीं होते।

सादगी अगर हो लफ्जो में हो तो यकीन मानो,
प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।

मैं हाथ की नब्ज़ काटे बैठा हूँ,
शायद तुम दिल से निकल जाओ ख़ून के ज़रिये।

ऐसा क्या लिखूँ कि तेरे दिल को तस्सली हो जाए,
क्या ये बताना काफी नहीं कि मेरी ज़िन्दगी हो तुम।

देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है।

Khamoshi Whatsapp shayari in hindi

ना पीछे मुड़ के देखो ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना।

मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आंसुओं को तो तो आँखें भी पनाह नहीं देती। Heart Touching Shayari

मेरी खामोशी से उसे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता,
शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो चुभ जाते हैं।

दिल टूटने पर भी जो शख्स शिकायत तक न करे,
उस शख्स की मोहब्बत में कमियां न निकाला कर।

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में,
तूने सिर्फ आजमाया हमने सिर्फ यकीन किया।

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है, किसी को चाहने के लिए।

कभी हमने सोचा न था, तुमसे जुदा हो जायेंगे,
सांसे खफा हो जायेंगी, हम दर-बदर हो जायेंगे,
ख्वाबों में आकर इस-कदर, हमको जलाया ना करो,
दीवाने हैं, दीवानों का क्या, इक दिन फना हो जायेंगे। Heart Touching Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king