Top whatsapp shayari in hindi

Top whatsapp shayari in hindi

कितने बरसों का सफर यूँ ही ख़ाक हुआ,
जब उन्होंने कहा “कहो..कैसे आना हुआ”!!

करीब इतना रहो कि रिश्तो मे प्यार रहे,
दूर भी इतना रहो कि आने का इन्तजार रहे!!

बग़ैर जिसके एक पल भी गुज़ारा नहीं होता,
सितम देखिये वही शख़्स भी हमारा नहीं होता!!

इसलिए खामोश रह के उम्र पूरी काट दी,
ज़िन्दगी तुझसे बहस का फायदा कोई नहीं…!!

बिखरने के बहाने तो बहुत मिल जायेगे,
आओ हम जुड़ने के अवसर तो खोजे.!!

जिक्र तेरा हुआ तो हम महफ़िल छोड़ आये,
हमें गैरों के लबों पे तेरा नाम अच्छा नहीं लगता…!!

लोग अफ़सोस से कहते है की कोई किसी का नहीं,
लेकिन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए!!

Dard Bhare Status in Hindi

हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को…!!

कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है…!!

मेरी मान, छोड़ दे जिद करना ऐ दिल,
न जाने कितनी जिन्दगियाँ बर्बाद देखी हैं हमनें इस जिद की ज़द में…!!

दिल और सनम में की फितरत एक जैसी है,
दिल हार नही मानता, और वो बात नही मानता…!!

इतना आसान नही जीवन का किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए…!!

Alone whatsapp dard shayari

हमने भी जिदंगी का कारवाँ आसान कर दिया,
जो तकलीफ देते थे, उन्हें रिहा कर दिया…!!

ख्वाबों का क्या, वो तो टूट ही जायेंगें,
हम कैसे रहेंगे, जब अपने ही छूट जायेंगे…!!

न जाने क्यों वे सब आजकल अजनबी से लगते हैं,
बिना जिनके हम कभी अधूरे से लगते थे…!!

मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ, हासिल कहाँ नसीब से होती हैं,
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं, जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ…!!

जहर के असरदार होने से कुछ नहीं होता साहब,
खुदा भी राजी होना चाहिये मौत देने के लिए…!!

Sad Whatsapp Shayari in Hindi

होती है लाखों ग़मों की दवा नींद भी मगर,
होते है कुछ ग़म ऐसे भी जो सोने नहीं देते…!!

रोज मिलते है लेकिन कुछ कहते सुनते नहीं,
मेरे सामने वो सिर्फ मेरी धड़कन बढ़ाने आते है…!!

लिख तो दू पुरी किताब, तेरी मासूमियत पर,
मगर ड़र लगता है, कि हर कोई तेरा दीवाना ना हो जाए…!!

ए खुदा अगर तेरे पेन की श्याही खत्म है तो मेरा लहू लेले,
मगर यू कहानिया अधूरी न लिखा कर…!!

तुम आओगे भी अब लौटकर तो तुम्हे क्या हासिल होगा,
जो मोहब्बत थी हमारे बीच वो फासलो में फ़ना हो गई…! 2 Line whatsapp shayari in hindi !

Ishq dard shayari in hindi

मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूँ हर लम्हा तुझे याद करते करते…!!

कल की रात का आलम इस कदर था यारों,
उसकी यादों ने मेरी आँखों को सोने ना दिया…!!

बिन तेरे यूँ तो हम अधूरे नहीं है,
पर जाने फ़िर भी क्यूँ हम पूरे नहीं है…!!

मैंने एक हँसते हुए गरीब को देखा,
काफी दौलत थी उसके चहेरे पे…!!

दिल तो उसका भी रोया होगा,
जब उसने सच्चे चाहने वाले को खोया होगा…!!

Ruth ke chale jana shayari in hindi

चलो ना आज तो खत्म करते है जो भी शिकवे-गिले थे,बड़ी मुश्किल से कटी थी, पिछली रात तुमसे खफा होकर…!!जिस जिस को मिली खबर सबने एक ही सवाल किया,तुमने क्यों की मोहब्बत, तुम तो समझदार थे…!!गुनाह-ए-मोहब्बत की सज़ा भी क्या खूब मुकम्मल हुई,जहाँ कैद चाही थी वहीं से रिहाई हुई…!!मैंने तो देखा था, बस एक नजर की खातिर,क्या खबर थी की रग-रग में समां जाओगी तुम…!!मुझ से रूठकर वो खुश है तो शिकायत ही कैसी,अब मैं उनको खुश भी ना देखूं तो हमारी मोहब्बत ही कैसी…!!

Hindi sad whatsapp shayari

“उम्मीदों” से बंधा, एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी “उम्मीदों” से हे और,
जिन्दा भी “उम्मीदों” पर हैं…!!

उन्होंने तो हमें धक्का दिया था डुबाने के इरादे से,
अंजाम ये निकला हम तैराक बन गए…!!

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !!

सबको फिक्र है अपने आपको सही साबित करने की,
जैसे ज़िन्दगी नहीं कोई इल्ज़ाम है…!! 2 Line whatsapp shayari in hindi

परिंदों को ज़ंजीरें नहीं, ये पिंजरा सताता है,
आ अब उड़ चलें कहीं ये आसमां बुलाता है…!!

आँख बंद कर के चलाना खंजर मुझ पे,
कही मैं मुस्कुराया तो पहले तुम मर जाओगे…!!

कड़ी धूप में चलता हूं इस यक़ीन से साहब,
मैं जलूंगा तो मेरे घर में उजाले होंगे…!!

Aansu whatsapp shayari in hindi

“मैं फना हों गया, बदली वो फिर भी नहीं,
मेरी महोब्बत से कहीं ज्यादा सच्ची उसकी नफरत निकली”…!!

तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ,
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला…!!

ना राज़ है..ज़िन्दगी, ना नाराज़ है ज़िन्दगी,
बस जो है, वो आज है ज़िन्दगी…!!

चर्चा ए ख़ास हो तो किस्से भी ज़रूर होते है,
उँगलियाँ उन्ही पर उठती है जो मशहूर होते है…!!

जो उड़ गए परिन्दे उनका मलाल क्या करूँ,
यहाँ तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं…!!

सोचा की उसके होठ चूम कर अपनी प्यास बुझा लूंगा,
मगर होठ चूम कर देखा तो वो भी जन्मों की प्यासी निकली…!!

दर्द बनाकर रख लो मुझे,
सुना है दर्द बहुत वक्त तक साथ रहता है…!!

मतलब पड़ा तो सारे अनुबन्ध हो गए,
नेवलों के भी साँपो से सम्बन्ध हो गए…!!

कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तेरा ताल्लुक,
या कही और सिलसिले मज़बूत हो गए है…!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king